नक्सलबाड़ी में दूसरे चरण में ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम शुरू

नक्सलबाड़ी, 26 फरवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में दूसरे चरण में ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम शुरू हो गया है। नक्सलबाड़ी में दीदीर दूत के रूप में जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष ने जनसंपर्क किया है। आज जिला सभानेत्री ने शमशान कालीबाड़ी में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने विभिन्न इलाकों में जाकर आम लोगों की समस्याएं सुनी। नक्सलबाड़ी के रायपाड़ा स्थित होप फ्री वेल बैप्टिस्ट चर्च में पापिया घोष गई।


बाद में उन्होंने नक्सलबाड़ी इस्कॉन मंदिर और नक्सलबाड़ी मजार का जायजा लिया। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वीश राय, युवा ब्लॉक अध्यक्ष विराज सरकार, विद्युत दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

इस संबंध में पापिया घोष ने कहा कि मैंने नक्सलबाड़ी के रायपाड़ा के विभिन्न घरों में जाकर उनकी समस्याएं सुनीं। मैं जल्द से जल्द उनका समाधान करने की कोशिश करूंगी। इसके अलावा इलाके में दो प्रमुख सड़कों पर काम किया जा रहा है। दोपहर में जनसभा व पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ता के घर पर कार्यक्रम का समापन होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *