नक्सलबाड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन नक्सलबाड़ी प्रखंड कमिटी की ओर से चाय श्रमिकों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर आज सुबह गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए बीटीडब्लूयू नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष जेम्स खालको ने कहा कि नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत करीब 30000 चाय श्रमिक विभिन्न चाय बागानों में कार्यरत हैं। चाय श्रमिकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसी के मद्देनजर आज विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग का आयोजन कर स्टाफ और सबस्टाफ का वेतनमान चालू करने, काम से सेवानिवृत्ति 60 वर्ष करने, स्टाफ और सब स्टाफ क्वार्टरों की मरम्मत आदि की मांग की गई। जेम्स खालको ने बताया विभिन्न परेशानियों के मद्देनजर चाय श्रमिकों के हित में यूनियन की ओर से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। चाय श्रमिकों को हक दिलाने को लेकर बीटीडब्लूयू तत्पर है।
अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में यूनियन द्वारा बृहद आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बीटीडब्लूयू सेंट्रल कमिटी सचिव उमा शंकर दुबे, नक्सलबाड़ी प्रखंड कमिटी अध्यक्ष,जेम्स खालको, सचिव रामा शंकर चौधरी, प्रेम प्रकाश ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।