नक्सलबाड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के बुधकरण जोत से नक्सलबाड़ी कॉलेज तक सड़क का काम घटिया क्वालिटी का सामान प्रयोग करने का आरोप लगा कर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन कर काम रुकवा दिया है।
बताया गया है कि आज नक्सलबाड़ी के बुधकरण जोत में सड़क का काम शुरू किया गया। एसजेडीए की पहल पर 1 करोड़ 32 हजार रुपये की लागत से सड़क का काम शुरू किया गया है। आज ग्रामीणों और भाजपा नेताओं ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता घटिया होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में भाजपा नेता साधन चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा किनिम्न गुणवत्ता का काम किया जा रहा है। सड़क का काम पूरा होने से पहले ही बोर्ड पर कार्य समाप्ति तिथि लिख दी गयी। उन्होंने धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सड़क के कार्य को लेकर बीडीओ को एक लिखित शिकायत दी गयी है।
दूसरी ओर, नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के उपप्रधान विश्वजीत घोष ने कहा कि निम्न गुणवत्ता वाले काम का आरोप निराधार है। हालांकि, गार्डवॉल खराब हुआ है।इसे देखा जाएगा। उन्होंने काम रोकने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।