नक्सलबाड़ी, 21 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के केटुगाबुर जोत इलाके में हाथी के हमले में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया गया है कि आज तड़के हाथियों का एक झुंड केलाबाड़ी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस आये।
हाथियों का झुंड ने भोजन की तलाश में एक घर पर हमला किया। हालांकि, घर के लोगों ने किसी तरह जान बचाई। हाथियों के झुंड से परिवार दहशत में है।