नक्सलबाड़ी,4 सितंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ब्लॉक के मेरिव्यू चाय बागान संलग्न इलाके में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान कमलो उरांव (53) के रूप में हुई है। बताया गया है कि आज सुबह उक्त व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
तभी पीछे से दो हाथियों ने आकर उन पर हमला किया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर, घटन की जानकारी मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।