नक्सलबाड़ी, 10 फरवरी(नि.सं.)। जंगल से निकल कर एक हिरण रिहायशी इलाके घुस आया। नक्सलबाड़ी के हातिघिसा के हुचाईमल्लिक जोत में स्थानीय लोगों ने उक्त हिरण को बरामद किया। स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि हिरण कालाबाड़ी जंगल से रिहायशी में आया है।
स्थानीय लोगों ने हिरण को बरामद कर वन विभाग को सूचित किया। बाद में बागडोगरा वन विभाग मौके पर पहुंचा और हिरण को बरामद किया। इस संबंध में बागडोगरा वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया ने कहा कि हिरण के शरीर पर कोई चोट नहीं है। लेकिन हिरण डरा हुआ है। स्वास्थ्य जांच के बाद हिरण को घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
