नक्सलबाड़ी, 7 अप्रैल (नि.सं.)। लॉकडाउन की वजह से जरूरतमंदों के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवी, व्यापारी, पुलिस व पत्रकार अपनी मदद पहुंचा रही है। वहीं, अब कुछ शिक्षकों ने भी राहत कार्यों में सहयोग के लिए आगे आये है।
आज नक्सलबाड़ी प्रखंड के बड़ामनीरामजोत प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों द्वारा जरूरतमंद के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये है। बड़ामनीरामजोत प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज शिक्षक हिमांशु राय ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए सभी शिक्षकों द्वारा खाद्य सामग्रियां वितरण करने का निर्णय लिया गया था।
जिसके बाद आज करीब 45 जरुरतमदों के बीच 3 किलो चावल, दाल, सरसों का तेल, सोयाबीन, नमक तथा आलू दिये गये है। इस कार्य में स्थानीय बुधु बर्मन, बापन घोष, रूपन सिंह तथा लिटन चक्रवर्ती ने भी अपना सहयोग दिया है।