नक्सलबाड़ी,13 जून (नि.सं.)। कोरोना महामारी के मद्देनजर स्पर्शो ग्रुप सिलीगुड़ी की ओर से नक्सलबाड़ी में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरित किया गया। इस दौरान सिमरन दास, नवतनु विश्वास, जीत चक्रवर्ती, अनंदिता राय, मनु सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सिमरन दास ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर स्पर्शो ग्रुप सिलीगुड़ी की ओर से नक्सलबाड़ी हरसिंह जोत में करीब 250 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। उन्होंने कहा कि ग्रुप के द्वारा प्रत्येक शनिवार व रविवार को विभिन्न स्थानों में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
इसके अलावा समय-समय पर छोटे बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था, लड़कियों के लिए सेनेटरी नैपकिन, रक्तदान शिविर का आयोजन, दवा शिविर आदि की व्यवस्था की जाती है।