नक्सलबाड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में नक्सलबाड़ी में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। आज नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व राष्ट्रगान के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सहायक सभाधिपति रूमा रेशमी एक्का व जिला तृणमूल अध्यक्ष पापिया घोष ने धामसा-मादल के धुन पर नृत्य करती नजर आयी। इस दौरान महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, सिलीगुड़ी नगर निगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, दीपक शील, पृथ्वीश राय, आनंद घोष समेत अन्य लोग उपस्थित थे।