नक्सलबाड़ी,18 जुलाई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतर्गत मनीराम अंचल के केटाबुरजोत में आयोजित एक कार्यक्रम में अन्य पार्टियों को छोड़कर कई परिवार तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सभी को पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया गया।
जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमर सिंहा ने बताया राज्य सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर केटाबुरजोत में लगभग 150 परिवार तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सभी को पार्टी का झंडा थमाकर शामिल किया गया।
वहीं, दूसरी ओर फेकनाजोत में भी योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फेकनाजोत में भी करीब 60 परिवार अन्य पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।