नक्सलबाड़ी,1 मार्च(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने नक्सलबाड़ी के सातभाइया मोड़ से 28 भैंसों को जब्त किया है। बताया गया है कि आज सुबह पुलिस ने सातभाइया मोड़ पर एक कंटेनर को जब्त कर लिया और उसकी तलाशी ली। जिसके बाद वहां से 28 भैंसें बरामद हुई।
बरामद भैंस के वैध कागजात न दिखा पाने पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम जावेद अली है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। भैंसों को बिहार से असम ले जाया जा रहा था।आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।