नक्सलबाड़ी, 27फरवरी(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान में और दार्जिलिंग जिला पुलिस के नक्सलबाड़ी पुलिस थाना के सहयोग से एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गुरुवार को नक्सलबाड़ी थाना के परिसर में आयोजित किया गया। आज शिविर में कुल 40 लोगों का नेत्र जांच किया गया।
इस दौरान लायंस अध्यक्ष कौशिक आर्चय्या, नरेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद कुमार विश्वास, देवप्रसाद भौमिक, निमल्या विश्वास, बनवारी लाल माहेश्वरी, विजय अग्रवाल, राज कुमार मोदी, पवन अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।कौशिक आर्चय्या ने कहा कि यह नेत्र जांच शिविर हर महीने के अंतिम गुरुवार को नक्सलबाड़ी थाने में आयोजित किया जाता है।
शिविर में आम लोग नेत्र जांच करवाते है। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद की समस्या होने पर मरीजों को अस्पताल ले जाकर मोतियाबिंद जांच करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में मेगा कैंप का आयोजन किया जायेगा।