नक्सलबाड़ी,5 नवंबर(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में मादक पदार्थ के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम विष्णु राय (22) और विक्रम गुरुंग (22) हैं। शुक्रवार को नक्सलबाड़ी के पानीटंकी से सिलीगुड़ी आते समय नक्सलबाड़ी के रथखोला इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने दो युवकों को राका।
इसके बाद तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 32 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बाद में नक्सलबाड़ी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। नक्सलबाड़ी पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
