नक्सलबाड़ी, 20 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में परंपरा के अनुसार रथ यात्रा उत्सव मनाया जा रहा है। आज रथ की रस्सी खींचकर रथ यात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष मौजूद थे।
आयोजकों को उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ेगी। रथयात्रा की शुरुआत से पहले सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने सड़क को झाड़ू से साफ किया।
इस संबंध में सभाधिपति अरुण घोष ने कहा इस ऐतिहासिक रथ में काफी संख्या में लोग जुटेंगे। यह रथ यात्रा नक्सलबाड़ी ही नहीं बल्कि पूरे महकमा की सर्वश्रेष्ठ रथ यात्रा है।
रथ पूजा कमिटी के सचिव विद्युत दास ने कहा कि रथ यात्रा के मौके पर शाम से लोगों की भीड़ बढ़ेगी। 120 वालंटियर तैनात किए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और पुलिस निगरानी भी रहेगी। 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं।