नक्सलबाड़ी, 14जुलाई(नि.सं.)। मोबाइल टावर लगाने को लेकर नक्सलबाड़ी में तनाव का माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नक्सलबाड़ी के पूर्व बाबूपाड़ा में एक चार मंजिला मकान की छत पर बिना अनुमति के मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मोबाइल टावर लगाने पर रोक लगाने के लिए नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान, बीडीओ और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप है कि इलाके में पहले से ही एक मोबाइल टावर लगा हुआ है। उसके पास ही एक व्यक्ति ने बिना अनुमति के मकान की छत पर मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू कर दिया है। यह काम रात के अंधेरे में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करे। रविवार रात जब ठेका कंपनी काम करने आई तो स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। इस घटना को लेकर इलाके में व्यापक तनाव फैल गया। बाद में नक्सलबाड़ी पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। इस संबंध में मकान मालिक से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।