नक्सलबाड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के रथखोला में एक नाबालिगा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में परित्यक्त होटल के दो गार्ड और एक चाय दुकानदार शामिल हैं। आरोपियों के नाम जगदीश ब्यादपरी, अधीर घोष और देबेन मंडल हैं।
मंगलवार की रात शव को कब्जे में लेकर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद आज को शव रथखोला लाया गया। शव इलाके में पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की भीड़ उमड़ते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण डीएसपी, सीआई नक्सलबाड़ी समेत फांसीदेवा, नक्सलबाड़ी और खारीबाड़ी से विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंचे।
इसी बीच भाजपा विधायक आनंदमय बर्मन नाबालिगा के परिजनों से मिलने पहुंचे। इस संबंध में जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष ने कहा कि घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों गुरूवार को सिलीगुड़ी अदालत पेया किया जायेाग। पूरी घटना की जांच की जा रही है।