नक्सलबाड़ी,14 नवंबर (नि.सं.)। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती और बाल दिवस के उपलक्ष्य में नबारुन के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बताया गया है कि नक्सलबाड़ी थाना इलाके में ब्लड मोबाइल वाहन में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा।
इस संबंध में सुरजीत कुंडू ने कहा कि नबारुन के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक कार्य किये गये। आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष ऋत्विक विश्वास, सचिव सुरजीत कुंडू, कोषाध्यक्ष पार्थ साहा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
