नक्सलबाड़ी,18 जनवरी (नि.सं.)। भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम सौरव राय है। बताया गया है कि नक्सलबाड़ी पुलिस ने सोमवार देर रात को नक्सलबाड़ी टोल प्लाजा में अभियान चलाकर एक युवक को रोका।
इसके बाद तलाशी के दौरान युवक के पास से 130 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक पानीटंकी से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।