नक्सलबाड़ी,31 अक्टूबर(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ब्लॉक के गोंसाईपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत भुजियापानी झांट सुस्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्य को स्थानीय लोगों ने रोक दिया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।
बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर 43 लाख रुपये की लागत से इस सुस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि माट्टी के ऊपर पिलर निर्माण के कारण दरारें आ चुकी हैं। गार्ड वॉल का निर्माण ठीक से नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने इस डर से काम बंद करा दिया कि यदि कार्य निम्न गुणवत्ता का हुआ तो भविष्य में ध्वस्त हो सकता है। इस संबंध में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसी प्रमाणिक ने फोन पर बताया कि इस मामले पर इंजीनियरों से चर्चा हुई है। काम ठीक से चल रहा है। उन्होंने कल घटनास्थल पर आने का आश्वासन दिया है।
वहीं, नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष ने कहा कि इस कार्य के बारे में पंचायत समिति को कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्य की जानकारी पंचायत समिति को नहीं दी है। मीडिया से खबर मिलने के बाद मामले की जानकारी सिलीगुड़ी महकमा परिषद को दी गयी। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर पहल करने का आश्वासन दिया है।