नक्सलबाड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। इस स्थिति में नक्सलबाड़ी में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने एक बैठक की है।
इस दौरान नक्सलबाड़ी इलाके के पंचायत समिति के अध्यक्ष सरतचंद्र टोप्पो, उपाध्यक्ष आनंद घोष, बीडीओ बापी धर, डीएमआएच-कुंतल घोष, नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान अरूण घोष, तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार व अन्य लोग उपस्थित थे।
इस बैठक में नक्सलबाड़ी इलाके के विभिन्न समस्याओं लेकर चर्चा की गयी। गौतम देव ने कहा कि नक्सलबाड़ी इलाके के समस्याओं लेकर चर्चा की गयी है। इन समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे और उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी भी देंगे। चाय बागान इलाकों में राशन की समस्या के बारे में जिला एडमिनिस्टे्रशन के साथ बात करेंगे।