नक्सलबाड़ी,27 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में तृणमूल युवा कांग्रेस नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के कारण रक्त की किल्लत देखी जा रही है।
इसी के मद्देनजर तृणमूल युवा कांग्रेस कमिटी की ओर से नक्सलबाड़ी में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि रक्तदान शिविर में 300 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान विकास रंजन सरकार, पृथ्वीस राय, तृणमूल युवा कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष कुंतल राय, प्रखंड युवा अध्यक्ष अरुण घोष, अंचल अध्यक्ष पार्थो सारथी मुखर्जी, सत्यनारायण गोस्वामी, विराज सरकार, वीरेन सरकार सहित अन्य कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।