नक्सलबाड़ी,27 जनवरी(नि.सं.)।नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास एशियन हाईवे-2 पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात को एक पेट्रोलं पंप के समीप एक ट्रक व स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई, जिसके चलते स्कॉर्पियो के चालक समेत एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि स्कॉर्पियो के चालक बिहार का निवासी था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।