नक्सलबाड़ी, 16 फरवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत हाथी घिसा टोल प्लाजा के नजदीक एक वाहन व बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गये।
मिली जानकारी अनुसार कल रात हाथी घिसा टोल प्लाजा के नजदीक एक वाहन व बाइक के बीच की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इसके चलते दो लोग घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल में लेकर गये, जहां से दोनों को उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मितnasले ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।