नक्सलबाड़ी,26 मई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के हुदुभिटा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना को बंद करने की मांग में ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में गंदे कचरे के बदबू और मच्छरों से जीना मुश्किल हो गया है। गांव में कचरा लाना बंद करने और गांव को प्रदूषित करने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया।
निवासी ने कहा किघर से निकलना मुश्किल है। सड़क पर चलना भी दोहब हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। जल्द ही नक्सलबाड़ी हुदुभिटा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमें परियोजना को बंद करना होगां इन मांगों को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ कार्यालय का घेराव कर नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत व नक्सलबाड़ी थाने को एक ज्ञापन सौंपा है।
इस संबंध में नक्सलबाड़ी की प्रधान जयंती कीरो ने कहा कि मामले पर काम किया जा रहा है। पहले प्लांट के पास में कोई घर नहीं था। धीरे-धीरे वहां घर बनने से समस्या हो रहा है। लेकिन कंपोस्ट मशीन का काम शुरू होने से समस्या का समाधान हो जाएगा।
वहीं, नक्सलबाड़ी बीडीओ अरिंदम मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद तीन माह का समय लिया गया है। अपन बागडोगरा में प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है। कंपोस्ट और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीनों को लाया जा रहा है। जल्द काम शुरू होगा तो समस्या का समाधान हो जायेगा।