नक्सलबाड़ी,15 जनवरी (नि.सं.)। वी केयर फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था के सदस्य द्वारा नक्सलबाड़ी हाट के लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करते हुए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई।
आज सुबह नक्सलबाड़ी बस स्टैंड इलाके में राहगीरों से शुरू कर व्यवसायी व सब्जी विक्रेताओं को मास्क सौंपे गए। इस दौरान नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति, नक्सलबाड़ी अस्पताल के चिकित्सक एवं नक्सलबाड़ी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। संस्था के सदस्यों ने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।