नक्सलबाड़ी, 7 फरवरी (नि.सं.)। राज्य के विभिन्न जगहों के साथ-साथ नक्सलबाड़ी में भी ‘पाड़ाय शिक्षालय’ शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नक्सलबाड़ी नंद प्रसाद उच्च विद्यालय में आज से पांचवीं-छह-सातवीं कक्षा के ‘पाड़ाय शिक्षालय’ शुरू किया गया है।
बारिश के कारण खालपाड़ा मैदान के बजाय स्कूल के मिड डे मील के शेड के नीचे कक्षाएं शुरू की गई। मुंह में मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कक्षाएं हो रही है।लंबे समय के बाद फिर से क्लास कर पाने से छात्रों के साथ-साथ शिक्षक भी खुश हैं। स्कूल के शिक्षक प्रणेश महातो ने कहा हम भी काफी समय से घर पर थे। आज बच्चों से मिलकर अच्छा लग रहा है।