नक्सलबाड़ी,18 नवंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के शांतिनगर रासमेला युवा संघ कमिटी के संचालन में रविवार को 18 दिवसीय रासमेला का उद्घाटन किया गया है। यह मेला 3 दिसंबर तक चलेगा।
रविवार रात को शांतिनगर रासमेला का उद्घाटन सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने किया। इस दौरान नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष पृथ्वीश राय और विराज सरकार, मनीराम पंचायत के प्रधान गौतम घोष, नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति के महासचिव नरेंद्र प्रसाद समेत रासमेला कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।
सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि हर साल आयोजन इस रास मेले को नये तरीके से प्रस्तुत करते हैं। कूचबिहार के रास के बाद इस रास मेले में 131 मूर्तियों के साथ बाउल गीत, मनसा मंगल यात्रापाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें नक्सलबाड़ी सहित आसपास के इलाकों से लोग आते हैं।