नक्सलबाड़ी,11मार्च (नि.सं.)। आखिरकार सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट खुल गया। एक साल तक बंद रहने के बाद आज दार्जिलिंग की जिलाशासक प्रीति गोयल और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने नक्सलबाड़ी के हुदुभिटा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन किया।बताया गया है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में कचरे में मिले प्लास्टिक से सड़कें बनाएगी और कचरे से उर्वरक बनाएगी।
इस यूनिट के खुलने से एयरपोर्ट को काफी फायदा होगा क्योंकि हर दिन 2 लॉरी कूड़ा एयरपोर्ट से बाहर निकाला जाता है। इस दौरान महकमाशासक अवध सिंघल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। जिलाशासक ने कहा कि बागडोगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद यह यूनिट सामान्य रूप से चलेगी।