नक्सलबाड़ी में शुरू हुआ सबला मेला

नक्सलबाड़ी, 22 मार्च (नि.सं.)। राज्य सरकार के स्वनिर्भर समूह और स्वरोजगार विभाग के तत्वावधान में नक्सलबाड़ी में दार्जिलिंग जिला सबला मेला शुरू हो गया है।सिलीगुड़ी के महकमाशासक श्रीनिवास वेंकटराव पाटिल ने आज नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा उच्च विद्यालय संलग्न मैदान में उक्त मेले का उद्घाटन किया।


इस दौरान महकमा परिषद के अधिकारी प्रेम बड़दोया, एडीएम शिक्षासुरजीत दत्त शर्मा, जिला स्वनिर्भर समूह के ऑफिसर इंद्रजीत सरकार, नक्सलबाड़ी के बीडीओ अरिंदम मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

महकमाशासक ने बताया कि मेले का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है।मेले में पहाड़ व समतल इलाकों से कुल 50 स्वनिर्भर समूहों के टीम ने हिस्सा लिया।महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न हस्तशिल्प और आवश्यक वस्तुओं के प्रदर्शन के साथ-साथ विपणन व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई है। 5 दिवसीय मेले के अंतिम दिन स्वनिर्भर समूहों की महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *