नक्सलबाड़ी, 5 जून (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी अंतर्गत गोपचान जोत के एक घर में ठनका गिरने से एक वृद्धा घायल हो गयी है। वही वहीं, इस घटना में घर का सारा सामान जल खाक हो गया। घटना के बाद वृद्धा को इलाज के लिये अस्पताल में ले जाया गया।
वहीं, घटना की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान अरुण घोष पीड़ित परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवी माया प्रधान के घर पर ठनका गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गये है। साथ ही घर की बुजुर्ग महिल झरना प्रधान झुलस गयी है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सहायता करने के लिये आश्वासन भी दिया है।