नक्सलबाड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन की ओर से नक्सलबाड़ी में तराई चाय श्रमिक समावेश का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि आज नक्सलबाड़ी आदिवासी मैदान में आयोजित समावेश में श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक,राज्य श्रम श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष श्रतब्रत बनर्जी, जिला सभानेत्री पापिया घोष, जिला श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष निर्जल दे समेत अन्य लोग मौजूद थे।
श्रम मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया कर चाय बागान के विभिन्न विकास कार्यों और समस्याओं के बारे में एक-एक करके बातचीत की। मलय घटक ने कहा कि जिले में बंद चाय बागान खोले जाएंगे। राज्य सरकार उस पर काम कर रहा है। चाय सुंदरी परियोजना का कार्य शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में विभिन्न चाय बागानों में इस परियोजना शुरू किया जायेगा।
