नक्सलबाड़ी,4 फरवरी (नि.सं.)।नक्सलबाड़ी में एक व्यक्ति का शव बरामद होनेे से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि व्यक्ति के गले में एक चमड़े की बेल्ट बंधी हुई थी। मृतक का नाम लक्ष्मण मुंडा है।
आज स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी के जाबरा डिवीजन और लोहासिंग बागान के बीच स्थित नदी के पास उक्त शव को देखा। बाद में इसकी जानकारी नक्सलबाड़ी पुलिस को दी गई। खबर मितले ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल भेजा। घटना हत्या है या आत्महत्या या फिर एक्सीडेंट, इसकी जांच पुलिस कर रही है।