नक्सलबाड़ी,9 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से शुरू होने से पहले नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों में शोभायात्रा का भी निकाली गयी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का आदिवासी परंपरा के तहत स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रंजन सरकार व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इसके अलावा आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रंजन सरकार, युवा जिलाध्यक्ष कुंतल राय, प्रखंड-2 अध्यक्ष पृथ्वी राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष अरुण घोष, राजेन सुनदास, ईजाया सुनदास, पार्थो सारथी मुखर्जी, विराज सरकार, सत्यनारायण गोस्वामी, वीरेन सरकार,पुष्पा खालको, सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।