नक्सलबाड़ी,8 सितंबर (नि.सं.)। छात्रों के बीच संसदीय लोकतंत्र के बारे में जागरूकता लाने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के तत्वावधान में नक्सलबाड़ी नंदा प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतर- विद्यालय ब्लॉक युवा संसद प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया।
युवा संसद प्रतियोगिता में नक्सलबाड़ी ब्लॉक के सात स्कूल नक्सलबाड़ी नंदा प्रसाद माध्यमिक विद्यालय, रानीडांगा कलाराम हाई स्कूल, बागडोगरा चित्तरंजन हाई स्कूल, बागडोगरा बालिका विद्यालय, बेलगाछी हाई स्कूल, बागडोगरा शुभमाया सूर्यनारायण हाई स्कूल, हाथीघिसा हाई स्कूल भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षा संसद के चेयरमैन दिलीप कुमार राय, नक्सलबाड़ी के बीडीओ अरिंदम मंडल, स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक पारितोष चकलादार, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रुद्र सान्याल सहित अन्य लोग मौजूद थे।