नक्सलबाड़ी, 22 मई (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी सीपीआइएम रेड वालंटियर्स की ओर से आज विभिन्न स्थानों में कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया। साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान गौतम घोष, राजू सरकार, प्रणब भट्टाचार्य, दीपक तिर्की व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। गौतम घोष ने कहा कि इन दिनों ग्रामीण इलाकों में भी लोग कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित हो रहे हैं। इसे देखते हुए नक्सलबाड़ी प्रखंड क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए रेड वालंटियर्स की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। स्टेशन पाड़ा संसद के खालबस्ती में करीब आठ दस लोग कोरोना से संक्रमित है। इसी क्रम में आज नक्सलबाड़ी खालबस्ती, बाबूपाड़ा, रायपाड़ा, नक्सलबाड़ी चाय बागान क्षेत्रों में सैनिटाइज किया गया। साथ ही लोगों को मास्क का व्यवहार, साफ-सफाई आदि के प्रति जागरूक किया गया।
गौतम घोष ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में रेड वालंटियर्स हरसंभव जनता के साथ है। रेड वालंटियर्स की ओर से कोरोना संक्रमित परिवारों को खाद्य सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस बीच कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक सामग्री के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
