नक्सलबाड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी रामकृष्ण मिशन की ओर से स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती मनाई गई। स्वामीजी की जयंती के उपलक्ष्य में नक्सलबाड़ी के कदमा मोड़ से नक्सलबाड़ी के कोटियाजोत तक करीब 12 किमी की मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में जिले के विभिन्न हिस्सों से 900 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
बाद में एक रंगारंग शोभायात्रा भी निकाली गई। इस शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे और कई स्कूलों के विद्यार्थी व अभिभावक शामिल हुए। इस दौरान दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष, नक्सलबाड़ी के पंचायत के सदस्य समेत रामकृष्ण मिशन के सदस्य मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि स्वामीजी की जयंती पर दिनभर रामकृष्ण मिशन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।