नक्सलबाड़ी, 11 फरवरी (नि.सं.)। ‘यस टू फुटबॉल, नो टू ड्रग्स,’ (Yes to football, no to drugs) इस संदेश के साथ नक्सलबाड़ी रथखोला फुटबॉल अकादमी ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
रथखोला नेपालीबस्ती फुटबॉल मैदान में प्रतियोगिता का उद्घाटन सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष और दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। जिनमें नेपाल की 6 टीमें शामिल हैं। आज पहले गेम में बीवाईसी नेपाल और रायगंज की टीम ने भाग लिया और रायगंज ने 2-0 से जीत हासिल की।
इस प्रतियोगिता में समाजसेवी बापन दास, टुकरियाझार वन क्षेत्र के रेंजर, नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के 2 कर्माध्यक्ष और व्यवसायी समिति के महासचिव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।