नक्सलबाड़ी, 4 जून (नि.सं.)। आज नक्सलबाड़ी रेड वालंटियर्स ने केलाबाड़ी वन विभाग के बिट कार्यालय समेत विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया। नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स के संयोजक कौशिक आचार्यजी ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के चलते सभी लोग परेशान है।
आज केलाबाड़ी वन विभाग के बीट कार्यालय व 3 क्वार्टरों को सैनिटाइज किया गया। वहीं, बीट कार्यालय के संलग्न करीब 24 घरों को सैनिटाइज किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से रेड वॉलेंटियर्स द्वारा क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइज किया जा रहा है।
साथ ही जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। बीट ऑफिसर टिंकू महतो ने रेड वालंटियर्स द्वारा किए गए सैनिटाइजेशन कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया।