नक्सलबाड़ी,27 दिसंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल के महिला वार्ड में चोरी से अस्पताल में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि बदमाशों ने सोमवार तड़के इलाजरत चार मरीजों के बैग से चार मोबाइल फोन और हजारों रुपये लेकर फरार हो गये।
घटना के बाद नक्सलबाड़ी थाने में मौखिक शिकायत दर्ज करवायी गई है। इलाजरत मरीजों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रात में अस्पताल में गार्ड नहीं होते हैं। आरोप है कि सीसीटीवी होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर मामले की जांच की जाएगी।