नक्सलबाड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी सारदा विद्यामंदिर हाई स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को आयोजित की गयी।आज बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी सूर्यकांत शर्मा ने स्कूल में ध्वज फहराकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
आज दीप प्रज्ज्वलन, परेड और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिता शुरू हुई। इस दौरान स्कूल परिचालन सभा की संपादक तृप्तिदेवी सरकार, परिचालन समिति के अध्यक्ष निर्मल्य कुमार विश्वास, प्रधानाध्यापक सुजीत दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे। यह प्रतियोगिता दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और विजेताओं को पुरस्कार सहित कई कार्यक्रमों के साथ समाप्त हुआ।