सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग डिस्ट्रिक लीगल एड फोरम और जिला कानून परिसेवा प्रबंधन की ओर से एंव कोविड केयर नेटवर्क के सहयोग से सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी सातभाईया चाय बागान इलाके में महिलाओं और बच्चों की तस्करी, बच्चों के यौन शोषण, बाल विवाह और वन्यजीव से जुड़े मुद्दे को लेकर आज एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में नक्सलबाड़ी बीडीओ, वनविभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न इलाकों के लोग उपस्थित थे।उन लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ इन मुद्दों पर लंबी चर्चा की और उन्हें जागरूक भी किया।