नक्सलबाड़ी, 1 मई (नि.सं.)। ऐतिहासिक ‘मई दिवस’ के अवसर पर नक्सलबाड़ी सीआईटीयू (सीटू ) की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत नक्सलबाड़ी पार्टी कार्यालय समेत विभिन्न स्थानों में कोविड नियमों का पालन करते हुए संगठन का झंडा फहराकर मई दिवस मनाया गया। इसके बाद रथखोला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कोरोना काल में अस्पतालों में रक्त की किल्लत देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज मई दिवस के अवसर पर नक्सलबाड़ी सीआईटीयू की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर मेें संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।
इस दौरान गौतम घोष, राजू सरकार, प्रणब भट्टाचार्य, राधागोबिंद घोष, ध्रुव ज्योति रावत, राम मोहंत, स्वपन मंडल, सुबीर पाल, बिकास चक्रवर्ती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।