नक्सलबाड़ी, 5 अगस्त(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के शांतिनगर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।बताया गया है कि आज नक्सलबाड़ी के शांतिनगर में सर्विस रोड के फुटपाथ पर स्थानीय लोगों ने उक्त व्यक्ति का शव देखा।
इसके बाद घटना सूचना पुलिस को दी गई।खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह व्यक्ति इधर-उधर घूमता था। हालांकि, व्यकित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
