नक्सलबाड़ी,15 नवंबर (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल सरकार के आदिवासी विकास विभाग के तत्वावधान आज नक्सलबाड़ी में बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती मनाई गई। नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पहले बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। बाद में जिले के विभिन्न सामाजिक कमिटियों को धमसा और बांसुरी वितरित की गई। साथ ही जय जोहर, रूपश्री, सहित कई सरकारी योजनाओं की सेवाएं दी गईं।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष, दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम, सिलीगुड़ी कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक संतोष निंबालकर, बीडीओ अरिंदम मंडल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
