सिलीगुड़ी, 2 सितंबर (नि.सं.)। नया बाजार में एक व्यवसायी के दिनदहाड़े लूटने की कोशिश के मामले में छठा शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष गुप्ता उर्फ चुटकी है। वह तीन नंबर वार्ड का निवासी है।
आज आरोपी को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है। उल्लेखनीय है कि नया बाजार में एक व्यवसायी के दिनदहाड़े लूटने की कोशिश के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उसका छठा साथी फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।