नयाबाजार में व्यवसायी से लूट मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। नयाबाजार इलाके में शुक्रवार को एक गिरोह द्वारा व्यवसायी को लूटने की योजना के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी से पूछताछ के बाद उसके चार और साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की पहचान 5 नंबर वार्ड के गंगानगर निवासी अमित कुमार केसरी (22), जलपाईमोड़ के नतून पाड़ा निवासी विवेक कुमार शाह (24), देवीडांगा निवासी प्रखर कुमार (26) और 18 नंबर वार्ड के राणा बस्ती निवासी सूरज साहनी (29) के रूप में हुई है। वहीं, वार्ड नंबर 4 के महाराज कॉलोनी निवासी भवतोष कुमार राय (24) को कल ही स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बंदूक की नोक पर पांच बदमाशों ने एक व्यवसायी को लूटने का प्रयास किया था। हालांकि, इस दौरान श्रमिकों की मुस्तैदी की वजह से बदमाश इसमें कामयाब नहीं हो पाए और भागने का प्रयास किया। इस दौरान एक बदमाश स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया।


उसी बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके चार और साथियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपियों के पास बरामद बंदूक नकली थी। लेकिन आरोपियों के पास से मादक पदार्थ जब्त हुआ है। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *