सिलीगुड़ी,8 जनवरी (नि.सं.)। नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग में रेलवे मजदूर यूनियन ने आवाज उठाई है। पिछले कुछ सालों से रेलवे मजदूर यूनियन इस मांग को लेकर देशभर में आंदोलन में शामिल हुआ है। वे फिर से आंदोलन में शामिल हुए। संगठन ने 8 जनवरी से 11 जनवरी तक देशभर के सभी रेलवे कार्यलय के सामने रिले भूख हड़ताल कार्यक्रम लिया है।
इस कार्यक्रम के तहत रेलवे मजदूर यूनिसन के जंक्शन व एनजेपी शाखा की महिला संगठन की सदस्य एनजेपी एडीआरएम कार्यालय के समक्ष रिले अनशन पर बैठीं है।
संगठन के संपादक तुलतुली घोष ने कहा किपुरानी पेंशन योजना लाने की मांग में आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।