सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (नि.सं.)। एक ओर जहां पुलिस अपराध को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है,वही पुलिस कर्मियों और थानों की समस्या को भी दूर किया जा रहा है। सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन अंतर्गत समस्त जर्जर थाना,चौकी एवं ट्रैफिक गार्ड को नये रंग रूप में तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले कई महीनों से भक्ति नगर थाना आईसी अमरेश सिंह के नेतृत्व में थाना को नये रूप में तैयार करने का काम चल रहा था।
थाना नये रूप में तैयार होने के बाद सोमवार को मेट्रोपॉलिटन के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने नए रंग रूप में तैयार भक्ति नगर थाने का उद्घाटन किया।नये रंग रूप में तैयार थाने में एक कांफ्रेंस कम इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर रूम, सेल्यूट बेच, लेडीज चेंजिंग रूम, जीम एवं एक काली मंदिर शामिल है।मेट्रोपॉलिटन के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने बताया है कि मेट्रोपॉलिटन अंतर्गत थाना भक्ति नगर एक महत्वपूर्ण थाना है।
इसलिए थाना को नये रंग रूप में तैयार किया गया है।थाना के अंदर पुलिस कर्मियों को किसी तरह की असुविधा न हो,और महिला पुलिस कर्मीयो को ध्यान में रखते हुए थाने में लेडीज़ चेजिंग रूम तैयार किये गये है।
इसके अलावा थाने में आम लोगो को हर सुविधा मिले।इस कार्यक्रम के दौरान मेट्रोपॉलिटन के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा, डीसीपी जॉय टुडू ,एसीपी शुवेद्र कुमार,राजेन छेत्री, रिजर्व ऑफिसर अमन राजा, भक्ति नगर थाना आईसी अमरेश सिंह सहित पुलिस के कई अन्य अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

