सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल का ऑडिटोरियम जर्जर हो गया है। इसके लिए स्कूल के ऑडिटोरियम को नए रूप में बनाया जाएगा। आज मेयर गौतम देव एसजेडीए के इंजीनियरों के साथ बॉयज हाई स्कूल का जायजा लेने पहुंचे।
सिलीगुड़ी बॉयज हाई स्कूल का ऑडिटोरियम लंबे समय से जर्जर हालत में है। उक्त ऑडिटोरियम को नए सिरे से बनाया जायेगा। मंच और ग्रीन रूम का नव निर्माण किया जाएगा। साथ ही नई कुर्सियां भी लगाई जाएंगी। ऑडिटोरियम बन जाने के बाद वहां स्कूल के कार्यक्रम होंगे।