उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, चार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 22 सितंबर (नि.सं.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा का एक मामला सामने आया है। इस मामले में पिता – पुत्र के साथ मेडिकल चौकी की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर के करणदिग्घी के रहने वाले पिता शंभू दत्त अपने बेटे शुभंकर दत्त के साथ ग्रुप डी की नौकरी का नियुक्ति पत्र लेकर गत सोमवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सुपर के पास पहुंचा था। जैसे ही सुपर ने नियुक्ति पत्र देखा उसे शक हो गया। जब नियुक्ति पत्र का जांच की गयी तो वह जाली निकला। जिसके बाद सुपर ने मेडिकल चौकी की पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मेडिकल चौकी की पुलिस ने फर्जीवाड़ा के आरोप में पिता – पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। इधर, पिता – पुत्र से गहन पूछताछ पर पुलिस को यह पता चला की उत्तर दिनाजपुर के करणदिग्घी के निवासी संजय कुमार सरकार ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपया लिया है।


फर्जीवाड़ा के शिकार हुए पिता – पुत्र के बयान के आधार पर पुलिस ने करणदिग्घी से संजय कुमार सरकार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ, संजय से पूछताछ में पुलिस को इस फर्जीवाड़ा में बागडोगरा के दो लोग बबलू राय और उनके एक और साथी का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने बबलू को भी बीती रात गिरफ्तार कर लिया। हालाकिं बबलू के साथी पुलिस की पकड़ से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। पुलिस को प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि इस फर्जीवाड़ा कांड का मास्टर माइंड संजय है। जो अधिवक्ता है। आज चारों को पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। इस कांड में और कौन कौन लोग शामिल है। पुलिस उसकी जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *